MP NEWS: फूड पायजनिंग से 20 छात्राएं हुई बीमार, अस्पताल में भर्ती
आकाशवाणी.इन
बड़वानी,15 फ़रवरी 2025.सेंधवा क्षेत्र के चाचरिया बालिका आश्रम में फूड पायजनिंग से 20 छात्राएं बीमार हो गई.सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है.भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य को जानकारी लगते ही वे आश्रम पहुंचे और बच्चों के हालचाल जाने.जानकर जो बच्चे की तबियत ज्यादा बीमार छात्राओं को सेंधवा रेफर कराया गया.
आर्य ने इसे आश्रम की गंभीर लापवाही बताया। सूत्रों के अनुसार हैंडपंप के पानी को चेक किया तो पाया कि दूषित पानी की वजह से छात्राओं में फूड पायजनिंग हुई.छात्राओं ने भोजन के बाद यह दूषित पानी पीया.आर्य ने बड़वानी एसी व सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार को फोन लगाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
