Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया

आकाशवाणी.इन

पार्षद पद के लिए 17

सूरजपुर,24 जनवरी 2025.नगर पालिका परिषद सूरजपुर एवं नगर पंचायत (बिश्रामपुर, जरही, भटगांव, प्रतापपुर) में निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद सूरजपुर से अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन का 02 फॉर्म एवं पार्षद पद के लिए 17 फॉर्म लिया गया है। नगर पंचायत बिश्रामपुर से पार्षद पद के लिए 02 फॉर्म, नगर पंचायत जरही से अध्यक्ष पद के लिए 01 फॉर्म व पार्षद पद के लिए 21 फॉर्म, नगर पंचायत भटगांव से अध्यक्ष पद के लिए 01 फॉर्म व पार्षद पद के लिए 09 फॉर्म एवं नगर पंचायत प्रतापपुर से अध्यक्ष पद के लिए 01 फॉर्म व पार्षद पद के लिए 10 फॉर्म नाम-निर्देशन के लिए पत्र प्राप्त किया गया .