छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का वार्षिक कैलेंडर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के कर कमलों से विमोचित हुआ
आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कोरबा का वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छ ग शासन लखनलाल देवांगन के कर कमलों से जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया के नेतृत्व में 15/01/2025 को कराया गया। विमोचन के दौरान मंत्री द्वारा सभी शिक्षकों को नववर्ष की मंगलमय कामना प्रेषित करते हुए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी, लगन के साथ शुरुआत कर अपने लक्ष्य को हासिल करने की बात कही, वहीं उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने मंत्री लखन देवांगन का धन्यवाद ज्ञापित किया.
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया, संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, जिला संगठन मंत्री डी डी साहू, करतला तहसील अध्यक्ष चंद्र कुमार चंद्रा, शंकर दयाल साव,सचिव हबेलसिंह अघरिया, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, राधारमण श्रीवास, दयाशंकर साहू,सर्व ब्लाक, तहसील अध्यक्ष गुलाबदास महंत,राजेश तिवारी,एफ एल साहू,आर डी श्रीवास, विनोद जायसवाल, सुभाष चन्द्र डड़सेना, यज्ञ कुमार डिक्सेना, राधेश्याम पटेल, राजू पुरी गोस्वामी, कमल दिक्षित आदि पदाधिकारी शिक्षक साथी उपस्थित थे.
