46 हाथी घूम रहे मड़ई सर्किल में
आकाशवाणी.इन
कोरबा,12जनवरी 2025 कटघोरा वन मंडल के एतमा नगर व केंदई रेंज में 48 हाथी घूम रहे है. जिसमें 46 हाथी एतमा नगर के मड़ई सक्रिल तथा 2 की केंदई में मौजूदगी बनी हुई है.बड़ी संख्या में हाथियो के क्षेत्र में बनें रहने से ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया है.इसे देखते हुए वन विभाग सर्तक हो गया है.तथा मड़ई तथा आसपास के गांवो में मुनादी कराने के साथ ग्रामीणों को सर्तक किया जा रहा है.हाथियों के बुका पर्यटन स्थल के आसपास पहुंचने की संभावना को देखते हुए वहां पर्यटकों को भी सावधान किया जा रहा है.
