Saturday, August 2, 2025
छत्तीसगढ़

मांदर की थाप पर झूमे विधायक…बार महोत्सव में शामिल हुए विधायक प्रेमचंद पटेल…गले लटकाकर विधायक ने खुद बजाया मांदर

आकाशवाणी.इन

विनोद उपाध्याय,कोरबा,11 जनवरी 2025 कटघोरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बसीबार,उड़ता,झाबर,रैनपुर,सरकी,बेलटुकरी में बार महोत्सव में शामिल हुए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मांदर की थाप पर जमकर झूमे. उन्होंने गले में मांदर लटका लिया और काफ़ी देर तक बजाते रहे.बार महोत्सव में विधायक प्रेमचंद पटेल पहुंचकर पूजा.अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की.इसमें आसपास के लोगों के साथ ही दूर.दराज से भी लोग शामिल होने पहुंचे थे.इस अवसर पर जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल, शासकीय महाविद्यालय हरदीबाजार के सदस्य मन्नू राठौर.मुकेश जायसवाल.दिलीप पटेल, श्रवण यादव.दद्दू कंवर, देवेन्द्र यादव,केके सिंह सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए.