Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

जांजगीर जिले में अवैध धान परिवहन के विरूद्ध जिला प्रशासन की कार्रवाई

आकाशवाणी.इन

जांजगीर चांपा 9 जनवरी 2024.कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अवैध धान परिवहन को रोकने हेतु जिले में विशेष अभियान चलाकर जप्ती की कार्यवाही की जा रही है.

मंडी सचिव कृषि उपज मण्डी समिति नैला ने बताया कि व्यापारियों से अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर कुल 560 क्वि. धान को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है.साथ ही कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति चाम्पा के अंतर्गत अवैध धान परिवहन करने वाले 03 व्यापारियों से 139 क्वि. धान जप्त किया गया.जिसमें से एक ऐसा भी मामला सामने आया कि शासन द्वारा उद्योग हेतु अधिकृत किये गये भूमि.जो वर्तमान अभिलेख में शासन के नाम पर दर्ज है.

उक्त भूमि में अवैध कब्जा कर उगाये गये धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था.जिसमें 40 क्वि. धान को जप्त किया गया.जिले में आज दिनांक तक कुल 699 क्वि.धान गाड़ी सहित जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है.कलेक्टर श्री छिकारा द्वारा अवैध धान के परिवहन पर कार्यवाही निरंतर जारी रखने निर्देश दिया गया है.