जांजगीर-चांपा पुलिस ने बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर लाखों रुपया ठगने वाले आरोपी मुख्तार अली को किया गिरफ्तार
आकाशवाणी.इन
जांजगीर-चांपा,05 जनवरी 2025 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर लाखों रुपया ठगने वाले आरोपी मुख्तार अली को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी ने अमोदा थाना क्षेत्र के कई लोगों से लगभग 50 से 60 लाख रुपये की ठगी की थी.
अवैध मवेशी तस्करी के फरार आरोपी को घरघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार.आरोपी मुख्तार अली ने खुद को बैंक का मालिक बताकर लोगों से पैसा जमा करने के नाम पर ठगी की थी.उसने लोगों को पैसा जमा करने पर हर माह एक से दो प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया था.
पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 ipc के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
