रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 33.83 लाख रुपये का चोरी हुआ ट्रक और माल बरामद
आकाशवाणी.इन
रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 33.83 लाख रुपये का चोरी हुआ ट्रक और माल बरामद
रायपुर,03 जनवरी .पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 33.83 लाख रुपये का चोरी हुआ ट्रक और माल बरामद किया है.चोरी हुआ ट्रक और माल थाना उरला क्षेत्र के सतीश ट्रक पार्किंग से बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार.चोरी हुआ ट्रक 12 चक्का ट्रक क्रमांक सी जी/04/एल के/8526 है.जिसमें 39.880 एम टी एम एस बिलेट लोड था.ट्रक का मालिक मोहम्मद ईरशाद खान ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका ट्रक और माल चोरी हो गया है.
पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.इस मामले में थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 02/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
