आश्रम में मर्डर, मानसिक रूप से कमजोर आरोपी गिरफ्तार, पहले भी दे चूका हैं हत्या की वारदात को अंजाम
आकाशवाणी.इन
आश्रम में मर्डर,मानसिक रूप से कमजोर आरोपी गिरफ्तार,पहले भी दे चूका हैं हत्या की वारदात को अंजाम
कोरबा,28दिसंबर 2024 .कोरबा के मानिकपुर पुलिस ने विद्यासागर की हत्या के मामले में सोमेश्वर को गिरफ्तार किया है.वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह पहले भी एक व्यक्ति की हत्या कर चुका है.इस बारे में दुर्ग जेल से जानकारी जुटाई जा रही है.
विद्यासागर नामक व्यक्ति के साथ अपना घर सेवा आश्रम में एक सप्ताह पहले सोमेश्वर ने जमकर मारपीट की थी.इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया था जिस पर पीड़ित को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.इसी बीच पिछली रात विद्यासागर की सांस थम गई.
अस्पताल से मिले प्रतिवेदन के आधार पर मानिकपुर पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम किया है.वर्ष 2024 के मार्च के महीने में अपना घर सेवा आश्रम में विद्यासागर और सोमेश्वर को मानसिक रूप से कमजोर होने को लेकर रखा गया था और समय-समय पर मनोज चिकित्सा के माध्यम से उनका उपचार कराया जा रहा था. कोरबा एडिशनल एसपी यूपीएस चौहान ने बताया कि पिछले हफ्ते मारपीट की घटना को लेकर मानिकपुर पुलिस ने आरोपी सोमेश्वर के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.मौजूदा मामले में पुलिस के द्वारा आगे की जाएगी.
जानकारी मिली है कि हत्या के मामले को अंजाम देने वाले आरोपी का पिछला रिकॉर्ड काफी खराब रहा है.बीते वर्षों में वह दुर्ग संभाग में भी ऐसी एक घटना को अंजाम दे चुका है.इस बारे में वास्तविक जानकारी मंगवाई जा रही है.
अपराध को अंजाम देने वाले व्यक्ति की मानसिक स्थिति का स्तर क्या है यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है.अपराध की गंभीरता ऐसे मामलों में ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है. यहां वहां लोगों को परेशान करने के साथ सरकारी सुविधा प्राप्त करने के बावजूद मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के द्वारा एक जैसी प्रकृति का अपराध बार-बार करना कई सवालों को जन्म देता है.
विद्यासागर को हमेशा के लिए मौत के आगोश में सुलाने वाले सोमेश्वर के विरुद्ध पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है.कोशिश यह भी है कि उसे किसी और केंद्र या मनोरोग चिकित्सालय में भेजा जाए ताकि वह किसी और जिंदगी का समाप्त करने का जरिया न बन सके.
