छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3 शिक्षक बर्खास्त, 1 निलंबित
आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.विभाग ने 3 शिक्षकों को बर्खास्त और 1 शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
बर्खास्त किए गए शिक्षकों में एक प्रधान पाठक और दो सहायक शिक्षक शामिल हैं.इन शिक्षकों पर लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का आरोप है.
विभाग ने बताया कि इन शिक्षकों के खिलाफ जांच की गई थी और जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.निलंबित किए गए शिक्षक पर स्कूल में अमर्यादित और अशोभनीय हरकत करने का आरोप है.
