उपमुख्यमंत्री अरुण साव से SECL निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने की सौजन्य भेंट
आकाशवाणी.इन
रायपुर, 23 दिसंबर उपमुख्यमंत्री.छ्त्तीसगढ़ शासन.अरुण साव जी से एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 को राजधानी रायपुर में सौजन्य भेंट की.
मुलाकात के दौरान श्री दास ने एसईसीएल द्वारा सीएसआर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विकास में दिए जा रहे योगदान के बारे में अवगत कराया.उन्होंने विशेष रूप से निःशुल्क मेडिकल कोचिंग की योजना एसईसीएल के सुश्रुत.एवं जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए इलाज के लिए शुरू की गई.एसईसीएल की धड़कन.परियोजना के बारे मे बताया.
माननीय उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में
एसईसीएल के योगदान को महत्वपूर्ण बताया.
