घर में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी, फैली सनसनी
आकाशवाणी.इन
बिलासपुर,22 दिसंबर 2024 .जिले के तखतपुर के वार्ड क्रमांक 9 में 27 वर्षीय अविवाहित युवक राजा पटेल.पिता स्वर्गीय किशन पटेल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना की जानकारी सुबह उनके बड़े भाई को मिली, जब उन्होंने राजा के कमरे में जाकर देखा.राजा अपने कमरे में अकेले सोता था.सुबह जब बड़े भाई ने कमरे में प्रवेश किया.तो उन्होंने राजा को फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया.घटना की जानकारी मिलते ही बड़े भाई ने तुरंत अन्य परिवारजनों को बुलाया.
राजा को फांसी के फंदे से नीचे उतारा.इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की.राजा की आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है.युवक के इस कदम से परिवार में शोक की लहर है.गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और आत्मह के पीछे के कारणों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं.
