स्कूल से लौट रही छात्रा की मांग में लड़के ने भरी सिंदूर, फिर परिजनों ने…
आकाशवाणी.इन
हजारीबाग के कटकमसांडी में एक युवक ने स्कूल से लौट रही नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया.यह घटना शनिवार को धौठवा गांव में हुई.युवक की पहचान देवल दांगी के पुत्र नितेश कुमार दांगी के रूप में हुई है.जबकि लड़की दूसरी जाति की है.
लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.यह मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.
स्कूल से लौटते समय मांग में भरा सिंदूर
स्थानीय लोगों ने बताया कि कटकमसांडी के धौठवा गांव में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी.हर दिन की तरह नाबालिग लड़की स्कूल से घर लौट रही थी.तभी नितेश कुमार दांगी नामक युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया.इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.यह घटना देखते ही देखते जंगल में आग की तरह फैल गई.
आरोपी युवक और छात्रा एक ही गांव के हैं
पीड़िता और आरोपी युवक एक ही गांव के हैं. हालांकि.पीड़िता और आरोपी अलग-अलग जाति के हैं.यह घटना अंतरजातीय संबंध का मामला भी बन गई है.जैसे ही लड़की के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली.वे काफी परेशान हो गए.उन्होंने तुरंत कटकमसांडी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नितेश कुमार दांगी को गिरफ्तार कर लिया.बाद में नितेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
