कोरबा: लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद हुए लूटे गए रुपयों के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और सामग्री
आकाशवाणी.इन
कोरबा, थाना सिविल लाइन रामपुर पुलिस और सायबर सेल ने लूट के आरोपी शहजोर हुसैन को गिरफ्तार किया। आरोपी अंबिकापुर का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 30 सितंबर को झगरहा चौक के पास एक व्यक्ति से 30,000 रुपये की लूट की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल, कपड़े और गमछा बरामद किया।
आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 304(2), 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सायबर सेल की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस सफलता में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
