Wednesday, August 13, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

शिवाजी नगर में शक्ति की भक्ति के साथ होगा डांडिया महोत्सव का आगाज, समिति ने की पास व्यवस्था खत्म

आकाशवाणी.इन

कोरबा, शिवाजी नगर के त्रिशक्ति माता मंदिर प्रांगण में मां जगदंबा की भक्ति के साथ होगा डांडिया महोत्सव का आगाज. जिसकी तैयारी समिति ने पूरी कर ली है.

जगमगाती रंग-बिरंगी रोशनी, गुजरात के गरबे की धुन पर डांडिया खनकाने के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।

गरबा की धुन में थिरकते कदम चारों तरफ रंग बिरंगी रोशनी. हवा में खुली भक्ति और उल्लास के बीच होगा गरबा महोत्सव, ढोल की थाप गुजराती गीतों पर गरबा और डांडिया रास, दूधिया रोशनी और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ झूमेंगे कोरबा वासी, समिति के सदस्यों ने कोरबा जिले के लोगों को इस भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया है