Friday, May 2, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायगढ़

सट्टा लिखते युवक को पुलिस ने पकड़ा: सट्टा पर्ची, नगदी और मोबाइल जब्त

आकाशवाणी.इन

रायगढ़, खरसिया पुलिस ने सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी खरसिया, निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई, जब वह अपने हमराह स्टाफ के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर थे।

        01 अक्टूबर 2024 को जवाहर नगर खरसिया स्थित एक ATM के पास युवक के सट्टा लिखने की सूचना मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर रेड की और आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान रवि साहू (पिता जगतु राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी पठान पारा खरसिया) के रूप में की गई।

   पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा के लिए इस्तेमाल की जा रही सामग्री जब्त की, जिसमें सट्टा नंबर लिखी पट्टी-पर्ची, एक पेन, एक एयरटेल सिम लगा रेडमी टच स्क्रीन मोबाइल फोन(₹10,000) , और नगदी 1,010 रुपये शामिल हैं।

   आरोपी रवि साहू के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

   इस रेड में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, योगेश कुमार साहू और सत्य नारायण सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।