Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

CG BREAKING: वन मंत्री कश्यप के OSD को पद से हटाया गया

आकाशवाणी.इन

Raipur. रायपुर, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के ओएसडी को उनके पद से हटा दिया गया है। सुनील तिवारी को मंत्री पदस्थापना से हटाकर मूल पद मे भेजा दिया गया है। इस आशय का आदेश आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी किया गया है। चार महीने पहले ही सुनील तिवारी को सहकारिता मंत्री केदार कश्यप का OSD नियुक्त किया गया था।

एक आदेश जारी करते हुए सुनील तिवारी को मंत्री केदार कश्यप की निजी स्थापना से वापस लेते हुए रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण बिलासपुर में यथावत पदस्थ किया गया है। पिछले 9 महीने में चौथी बार किसी मंत्री के स्टाफ को हटाया गया है।

वे मंत्री केदार कश्यप की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक के रूप में पदस्थ थे। वे रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण बिलासपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मंत्री के ओएसडी का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। एक आदेश जारी करते हुए सुनील तिवारी को मंत्री केदार कश्यप की निजी स्थापना से वापस लेते हुए रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण बिलासपुर में यथावत पदस्थ किया गया है।