Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

KORBA:अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

आकाशवाणी.इन

कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पतरापाली गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के घरों में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में महुआ पास और कच्ची महुआ शराब बरामद की गई और शराब बनाने का भट्टा और बर्तन नष्ट किए गए।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि गांव में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब कारोबार को समाप्त करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

कटघोरा एसडीओपी, थाना प्रभारी और आबकारी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया और अवैध शराब कारोबारियों में भय का माहौल है। पुलिस ने गांव के लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब के खिलाफ सूचना दें।

कार्रवाई के मुख्य बिंदु:

बड़ी मात्रा में महुआ पास और कच्ची महुआ शराब बरामद

शराब बनाने का भट्टा और बर्तन नष्ट किए गए

गांव में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब कारोबार को समाप्त करने के लिए कार्रवाई

पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे