Breaking News: CG में डायरिया से नही हुई एक भी मौत, स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान…
आकाशवाणी.इन
बीमारी पर रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग निरंतर कर रहा प्रयास
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) ने छत्तीसगढ़ में मलेरिया और डायरिया (malaria and diarrhea) के बढ़ते मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में डायरिया से कोई भी मौत नहीं हुई है जबकि मलेरिया से 15 मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है।
डायरिया से मौत के मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन भी लोगों की डायरिया से मौत की बात सामने आ रही है उनमें डायरिया के लक्षण जरूर मिले हैं लेकिन डायरिया की वजह से मौत नहीं हुई है। पिछले 6 वर्षों की तुलना में इस बार स्वास्थ्य विभाग ने इस पर काफी हद तक काबू पाया है क्योंकि मौसम में इन बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है, लिहाजा पहले से ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस दिशा में कार्य कर लिए जाने की वजह से छत्तीसगढ़ में मामले कम आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिलासपुर में डायरिया और मलेरिया की बात है तो इस पर विभाग लगातार कार्य कर इस पर रोकथाम की पूर्णता कोशिश कर रहा है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चिकित्सकों की साढे पांच सौ पदों पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिसके बाद आप ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधा को बेहतर किया जा सकेगा। जिन क्षेत्रों में चिकित्सकों की मांग आ रही है उन क्षेत्रों में इन चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे वहां भी चिकित्सा सुविधा बेहतर हो सके।
