Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

ये KORBA है : यहां हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर नही दिया गया अप्रैल और मई माह का चना, 27 क्विंटल 72 किलो चना गोदाम में घुन खा रहा है

आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन दुकान में संचालक ने हितग्रहियों से मशीन में फिंगर प्रिंट लेने के बाद भी उनको अप्रैल और मई माह का चना वितरण ही नही किया, और जून जुलाई माह का वितरण कर दिया. अप्रैल और मई माह के चने में भ्रष्टाचार की काली छाया पड़ गई है इसलिए अभी भी दर्जनों क्विंटल चना उचित मूल्य की दुकान में घुन (कीट) खाने की राह देख रहा है.

हम बात कर रहे हैं करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत पुरेना की यहां वैभव महीला स्व सहायता समूह को शासकीय उचित मूल्य की दूकान आबंटित है इसका संचालन समूह की महिलाओं के पति करते हैं, उनके द्वारा हितग्राहियों से मशीन में फिंगर प्रिंट लेकर अप्रैल और मई माह का चना नही दिया गया, जून और जुलाई माह का चना वितरण कर दिया गया, चना नही बांटे जाने की खबर मिली तो आकाशवाणी.इन न्यूज़ टीम ने ग्रामीणों से पूछा तो नाम ना लिखने की बात कहते हुए ऑफ रिकार्ड बताया कि यहां तकरीबन 700 राशन कार्डधारी हैं जिन्हें अप्रैल मई माह का चना नही मिला है. इस संबंध में जब संचालक कृष्णा, सतीश से फोन पर संपर्क कर जानकारी चाही गई तो गोलमोल जवाब देते रहे, हितग्राहियों से पूछने पर उनकी पोल खुलता देख  बताया कि अप्रैल और मई माह का चना वितरण नही किए हैं. अप्रैल मई माह का चना जुलाई माह बीतने को है फिर वितरण क्यों नही किए जाने के सवाल पर संचालक ने चुप्पी साध लिया. यहीं सवाल उठता है कि आखिर दुकान संचालक ने अप्रैल मई माह का चना अब तक वितरण नही कर हितग्राहियों को इससे वंचित क्यों और किस उद्देश्य से रखा है यह जांच का विषय है. 27 क्विंटल 72 किलो चना उनके गोदाम में रखा हुआ है.

इसी तरह कराईनारा पंचायत के हितग्रहियों ने बताया कि उनको भी पिछले दो माह यानी मई और जून का चना नही मिला सिर्फ जुलाई का ही प्रत्येक कार्ड में दो किलो चना दिया गया है, आपको बता दें कि ग्राम पंचायत जामपानी, साजापानी और कराईनारा इन तीनो पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन श्यामलाल चौहान के द्वारा किया जाता है, श्यामलाल से 29 जुलाई की सुबह संपर्क करने पर उनके द्वारा पूर्व में ही चना का वितरण कर देने की जानकारी दी गई, लेकिन 29 जुलाई की ही दोपहर में हितग्रहियों ने जानकारी दी की दो माह का बकाया चना में से एक माह का चना देने के लिए संचालक द्वारा फोन करके हितग्राहियों को बुलाकर दो पैकेट चना दिया गया. श्यामलाल ने बताया कि मई महीने का चना भंडारण नही हुआ है, मई माह में भंडारण की स्थिति जानने के लिए चालान, D O, सहित भंडारण का कार्यभार संभाल रहे संतोष साहू ने बताया कि ग्राम जामपानी को मई में 11. 22, जून में 09. 43, और जुलाई माह में 11. 54 सभी क्विं. में भंडारण किया जा चुका है, वहीं ग्राम साजापानी को मई में 10 . 48, जून 12 . 30 और जुलाई माह में 12 . 30 क्विं भंडारण किया जा चुका है. इसी तरह ग्राम कराईनारा को मई में 09 . 48, जून में 09 . 58 और जुलाई माह में 05 . 78 क्विं में, भंडारण किया जा चुका है, इसके बाद भी यहां चना वितरण करने में आनाकानी की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक पिछले महीना का चना हितग्राहियों को वितरण नही करना भ्रष्टाचार का संकेत है.

इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी जी एस कंवर ने बताया कि अभी कई क्षेत्रों में भंडारण की प्रक्रिया जारी है, भंडारण होने के बाद भी चना का वितरण नही करने पर जांच उपरांत कार्यवाई की जायेगी.