KORBA : हाथी आया हाथी आया…देखिए वीडियो…
आकाशवाणी.इन
जी हां हाथी आया हाथी आया…की शोर का गूंज आज 29 जुलाई सोमवार की शाम 5 बजे करतला वन मंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत लबेद, छातापाठ गांव में गूंज उठा. जंगल में हाथी विचरण करने की खबर पूरे छेत्र में फैल गई और लोग सहम गए हैं.
इन दिनों करतला ब्लॉक में हाथी की धमक दिन में ही नजर आने लगा है आज शाम ग्राम छातापाठ से लबेद के बीच घना जंगल है. इसी मार्ग में बजरंगबली का प्राचीन मूर्ति स्थापित है. मंदिर स्थल के कुछ ही दूरी पर राह चलते लोगों की नज़र जंगल की ओर पड़ी तो लोनर हाथी को देखकर पांव तले जमीन खिसक गई, लोग डरे सहमे बिना शोर गुल किए सड़क पार करते गए और हाथी महज सड़क से 500 मीटर की दूरी पर ही विचरण कर रहा था. इस बीच सड़क पार कर रहे मौहार निवासी गोलू ने हाथी का कुछ सेकेंड का वीडीयो बनाया और आकाशवाणी.इन न्यूज को भेजा है. बताया जाता है कि हाथी की खबर क्षेत्र के वन कर्मचारियों को हुई तो जिप में आकर सायरन बजाई और निकल गए, इस संबंध में कुदमुरा रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंदुल साय पैकरा से फ़ोन कर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बहरहाल समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र के किसी भी गांव में जान माल हानि की खबर नही है. लेकिन क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है.
