Wednesday, April 30, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

डीपीएस बाल्को कक्षा नवमी का छात्र अमन साव की आत्महत्या पर दोषियों को धारा 108 के तहत FIR कर जेल भेजने की माँग

आकाशवाणी.इन

डीपीएस बालको कक्षा नवमी का छात्र अमन साव 20 जुलाई 2024 को बालको थाना अंतर्गत बेलाकछार के कुएं में कूद कर आत्महत्या किया गया पेरेंट्स टीचर मीटिंग के पश्चात इस दर्दनाक आत्महत्या के जिम्मेदार डीपीएस स्कूल के प्राचार्य, संबंधित शिक्षक एवं बालको प्रबंधन के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए विवश करना) के तहत FIR करने का अनुरोध करते हैं एक मासूम बच्चे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए किया गया जिससे अमन साव ने अपना जीवन खत्म कर लिया दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलना चाहिए ।

अतः आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द धारा 108 के तहत कार्यवाही कर दोषियों को जेल भेजने का कष्ट करें, अगर 7 दिनों के अंदर FIR नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट घेराव कर प्रदर्शन करने बाध्य रहेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन, स्कूल प्रबंधन बालको प्रबंधन की होगी

ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश पंकज, युवा नेता कमलेश गर्ग, महामंत्री विवेक श्रीवास, संगठन महामंत्री अमित सिंह, रूपेश साहू,अजीत साहू,लगन चौहान, जॉन,रवि सिंह, दिनेश जायसवाल, हर्षवर्धन,दीपक,सूरज व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।