वायरल पोस्टर : सिर्फ 449 रुपए में रातें करें रंगीन, अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करे संपर्क…
आकाशवाणी.इन
राजधानी में एक आपत्तिजनक पोस्टर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधाली लखनऊ का बताया जा रहा है. इसमें एक पोस्टर नजर आ रहा है जिस पर महिलाओं को उपलब्ध कराने की बात लिखी है. इसमें महिलाओं के देश के हिसाब से उनकी फीस लिखी हुई है. आपत्तिजनक पोस्ट में इंडियन की फीस 449 रुपए तो वहीं रशियन की फीस 3000 रुपए लिखी हुई है.
अदब और तहज़ीब के शहर #लखनऊ में लगी इस तस्वीर को देखने बाद अब लग रहा है #मुंबई #दिल्ली #गोवा #नोएडा जल्द ही पीछे छूटने वाला है???#viralvideo #Lucknow #up #TrendingStory #publicinterest pic.twitter.com/BR8KqL6dg4
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 9, 2024
पोस्टर का वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने पोस्टर कहां से वायरल हुआ है और इसकी सेवाओं की जांच के लिए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है.
