Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनउत्तर प्रदेश

वायरल पोस्टर : सिर्फ 449 रुपए में रातें करें रंगीन, अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करे संपर्क…

आकाशवाणी.इन

राजधानी में एक आपत्तिजनक पोस्टर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधाली लखनऊ का बताया जा रहा है. इसमें एक पोस्टर नजर आ रहा है जिस पर महिलाओं को उपलब्ध कराने की बात लिखी है. इसमें महिलाओं के देश के हिसाब से उनकी फीस लिखी हुई है. आपत्तिजनक पोस्ट में इंडियन की फीस 449 रुपए तो वहीं रशियन की फीस 3000 रुपए लिखी हुई है.

पोस्टर का वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने पोस्टर कहां से वायरल हुआ है और इसकी सेवाओं की जांच के लिए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है.