Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़जशपुर नगरराहुल वर्मा

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: कुएं में तैरते मिला नवजात का शव, गांव में फैली सनसनी

आकाशवाणी.इन

पत्थलगांव,  जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुड़ापारा गांव का है.

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टि में यह बिन व्याही मां की करतूत का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने कुएं से नवजात शिशु का शव निकाल कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.