Monday, August 4, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

CG Weather News : प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

आकाशवाणी.इन

रायपुर, छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार देर रात से ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश आज यानी मंगलववार तक जारी है। प्रदेश भर के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और बिजली भी कड़क रही है। सोमवार की देर रात भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई है। दो दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

CG Weather News : मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। बारिश से पहले तेज बिजली कड़कने और आंधी-तूफ़ान चलने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा में तेज आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।