5 अप्रैल को कोरबा आ रहे भाजपा के राम,लखन और श्याम… सरोज को जिताने करेंगे काम…
आकाशवाणी.इन
जी हां आपने बिलकुल ठीक सुना, 5 अप्रैल को भाजपा के राम,लखन,और श्याम कोरबा पहुंच रहे हैं और अपनी पार्टी के प्रत्याशी सरोज को चुनाव में जीताने के लिए विधानसभावार आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होकर रणनीति बनाएंगे. और चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने की सिख देंगे.
आगामी लोकसभा चुनाव को अब गिनती के दिन ही बच गए हैं ऐसे में पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलाने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते और जी तोड़ मेहनत करते हुए प्रचार प्रसार के साथ भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
इसी तारतम्य में शुक्रवार 5 अप्रैल को कोरबा सहित जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कोरबा विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी बाजार कोरबा में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया गया है वहीं रामपुर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर रजगामार में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाना है.
इन कार्यकर्ता सम्मेलनों में मुख्य रूप से भाजपा कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय के साथ केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राम विचार नेताम, लखन लाल देवागन, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कँवर सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहेंगे.
इन विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र में निवासरत भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य के साथ-साथ सभी मण्डल अध्यक्ष, समस्त कार्यकर्ता, मंडल के पदाधिकारी, व विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, बूथ अध्यक्ष, सचिव, सदस्य शाहिद सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि गाने एवं सामान्य कार्यकर्ता को आमंत्रित किया गया है.
