Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बिलासपुरराहुल वर्मा

बिलासपुर – बाइक पर लहराते हुए स्टंटबाजी से किया मना तो युवक ने वर्दी उतरवाने की दी धमकी, मारपीट पर हुवा उतारू

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर में बाइक पर लहराते हुए स्टंटबाजी करने से मना करने पर युवक ने आरक्षक को वर्दी उतरवा देने की धमकी दी। समझाइश देने पर युवक मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद वह हुज्ज्जतबाजी करते हुए भाग निकला।आरक्षक ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। जुर्म दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक भोला प्रसाद साहू सोमवार की रात पैट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान वे मैग्नेटो माल की ओर से पैट्रोलिंग करते हुए मरीमाई रोड से मगरपारा चौक की ओर आ रहे थे। इसी दौरान युवक बाइक को लहराकर चलाते हुए स्टंटबाजी कर रहा था। आरक्षक ने युवक को समझाइश देते हुए बाइक ठीक से चलाने कहा। इस पर युवक आरक्षक से हुज्जतबाजी करने लगा। उसने आरक्षक को वर्दी उतरवा देने की धमकी दी।

समझाने पर वह आरक्षक से मारपीट करने उतारू हो गया। आरक्षक को उसने अपना नाम शेख वसीम बताते हुए धमकी भी दी। आरक्षक ने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद उसने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय काम में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम ने मोहल्ले में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

एक तरफ पुलिस जिले में प्रहार अभियान के तहत बदमाशों पर कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसे दबाने के लिए पुलिस गंभीर मामलों में भी सामान्य धाराएं लगाकर कार्रवाई कर रही है। इसके कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। कई मामलों में पुलिस पीड़ित को ही थाने से लौटा दे रही है। इससे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

युवक और पुलिस कर्मियों बीच बहस का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें युवक और पुलिस कर्मियों के बीच चल रहे बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें युवक आरक्षक पर पहले भी गाड़ी को मारकर वायजर तोड़ने का आरोप लगा रहा है। वहीं, पुलिसकर्मी उसे बात बढ़ाने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। यातायात थाने के सामने हुई बहस के दौरान युवक अधिकारियों से भी बात करने की बात कह रहा था। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे जाने के लिए कह दिया। बाद में उसके खिलाफ थाने में शिकायत की गई। वायरल वीडियो में आपत्तिजनक शब्द भी सुनाई दे रहे हैं।

घटना के सामने आने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों से होने वाले अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। राजनीतिक संरक्षण के चलते युवक को बचाए जाने की भी चर्चा चल रही है।