Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

फूलों की होली मिलन : हम सब और पूरा देश जानता है इस फूल🪷का महत्व, इसकी विकासकारी खुशबू ने पूरे देश को खुशनुमा बना दिया : सरोज पांडे

आकाशवाणी.इन

कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सुश्री सरोज पांडे व जिला भाजपा परिवार द्वारा फूलों की होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में कार्यकर्ताओं के साथ सुश्री पांडे और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने रंग बिरंगे फूलों से होली खेली, वहीं सभी एक साथ अपनी खुशियों का इज़हार करते हुए होली की झमाझम धुन पर थिरकते नज़र आए.

खास रही फूलों की होली

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट में आयोजित होली मिलन समारोह में कोरबा जिले के सभी विधानसभा से कार्यकर्ता शामिल होकर एक दूसरे को बधाई देते हुए रंग बिरंगे फूलों से होली खेली. सभी कार्यकर्ता होली मिलन समारोह मे अपने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर काफी उत्साहित नजर आए.

चारो विधानसभा के कार्यकर्ता रहे उपस्थित

समारोह में कोरबा जिले के चार विधानसभा कोरबा, रामपुर, कटघोरा एवं पाली तानाखार से पहुंचे कार्यकर्ताओं को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते सरोज पांडे ने कहा कि फूल जिसे देखकर ही मन खिल उठता है, कोरबा जिले के साथ ही देश भर के हमारे सभी कार्यकर्ता एक निर्मल कोमल फूल की तरह ही हैं जिन्हे देखकर मिलकर मन प्रफुल्लित हो उठता है. आप सभी जानते हैं फूल की अहमियत तभी तो पूरा देश कमल फूल को चाहता है. जिसने पूरे देश को खुशनुमा बना दिया है.

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने सभी कार्यकर्ताओं को फूलों की होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी, उन्होंने कहा कि होली का पर्व भाईचारे और प्रेम का त्यौहार है. एकता में ही ताकत है जो आप सभी उपस्थितजनों में साफ नजर आ रहा है, इसी एकता की शक्ति के साथ आगे बढ़ते हुए हम सभी देशहित में आगे बढ़ेंगे.

कार्यक्रम में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुश्री सरोज पांडे के साथ सभी कार्यकर्ता फूलों की होली खेलने के साथ ही सेल्फी लेने की होड़ लग गई, भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ कोरबा जिले के चारों विधानसभाओं से आए भाजपा कार्यकर्ता डीजे की धुन पर जमकर थिरकते रहे.

27 मार्च बुधवार को आयोजित फूलों की होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा प्रत्याशी रामदयाल उईके, भाजपा कोरबा जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, कोरबा लोकसभा सहसंयोजक मनोज शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पवन गर्ग, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिले के पदाधिकारी, कार्य समिति के सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं जिले के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकार बंधु, समाज के अन्य गणमान्य नागरिको सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.