Saturday, August 2, 2025
Festivalsकोरबा न्यूज़

होली के अनेक रंगों में से एक है भाईचारे और प्रेम का रंग, देखिए युवाओं का ये मजेदार विडियो…

आकाशवाणी.इन

प्रेम और भाईचारे का त्यौहार होली का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन सभी वर्ग को लोग गीले शिकवे भूलकर प्रेम के रंगों में सराबोर हो जाते हैं. सभी अपने अपने तरीकों से होली के इस त्यौहार का आनंद उठाते हैं. अपनी खुशियों को जाहिर करने का सबका अलग अंदाज है, इसी क्रम में बड़े ही प्रेम से होली उत्सव का आनंद उठाते कैलाश विहार के युवाओं का ये मजेदार वीडियो देखिए, जिसमे युवा एक दूसरे को अपनी खुशियों का इजहार करते नजर आ रहे हैं.