Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पाराहुल वर्मा

जांजगीर कलेक्टर ने कंट्रोल रूम, सी-विजिल कक्ष एवं MCMC कक्ष का किया निरीक्षण

आकाशवाणी.इन

जांजगीर-चांपा, कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कंट्रोल रूम, सी-विजिल कक्ष एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर  आराध्या राहुल कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों को संबंधित तक पहुंचाये ताकि पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ शिकायतों का निराकरण त्वरित किया जाए। उन्होंने सी विजिल एप के माध्यम से प्राप्त आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुशलतापूर्वक त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कक्ष में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित प्रिंट मीडिया सेल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल, सोशल मीडिया सेल एवं एमसीएमसी के प्रभारी एवं सहयोगी अधिकारियों से उनके द्वारा प्रतिदिन संपादित किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने एमसीएमसी के अंतर्गत बनाई गई मॉनिटरिंग टीम द्वारा पेड न्यूज, फेक न्यूज, भ्रामक न्यूज पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।