Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पाराहुल वर्मा

जांजगीर-चांपा :जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

आकाशवाणी.इन

जांजगीर-चांपा,  जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक  कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने 24 मार्च को होलिका दहन, 25 मार्च को होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए शांति समिति की बैठक ली। अपर कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और पुलिस की टीम को संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

होलिका दहन के नाम पर हरे भरे वृ़क्षों को काटने वालों के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।