Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

KORBA : घर में रखी गाड़ियों में सामाजिक तत्व द्वारा लगा दी गई आग

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  कुसमुंडा के आदर्श नगर B टाइप में रहने वाले दिलीप दिनकर जो की प्राइवेट गाड़ियों के कांट्रेक्टर है, वह किसी काम से बिलासपुर गए हुए थे उनके घर के पीछे नर्सरी है नर्सरी मैं किसी और सामाजिक तत्व द्वारा आग लगा दी गई जो बढ़ते हुए वहां खड़ी दोनों गाड़ियों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया कॉलोनी वालों ने तुरंत फायर विकेट वालों को फोन किया जो तुरंत आकर आज पर काबू पाए उसके बगल में 15 गाड़ियां खड़ी थी जो चलने से वह बच गई नहीं तो एक पड़ी अनहोनी हो सकती थी I