Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

5 फिट की लकड़ी में तिरंगा फहराने का मामला: सरपंच सचिव ने मानी गलती, कहा..अब दुबारा नही होगी ऐसी भूल…

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले के हरदी बाजार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण बिना चबूतरा निर्माण और बिना पाइप के ही डंडे में फंसाकर जमीन में गाड़कर फहराने के मामले में सरपंच व सचिव ने अपनी भूल स्वीकार की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस पर आवश्यक कार्य होने के कारण चबूतरा निर्माण नहीं हो पाया था, इसलिए बिना चबूतरा निर्माण के ध्वजारोहण किया गया। आगे से ऐसी भूल नहीं होगी। सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण विधि विधान से किया गया एवं सम्मान पूर्वक शाम को निकाल कर व्यवस्थित रख लिया गया।
सरपंच व सचिव के द्वारा अपनी भूल को स्वीकार कर लेने के साथ ही इस मामले का जहां पटाक्षेप हो गया है वहीं इस घटना से सबक लेने की भी जरूरत है ताकि समय रहते राष्ट्रीय पर्व मनाने की सभी तैयारी को पूर्ण कर लिया जाए.