वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से गाय की मौत
आकाशवाणी.इन
मुरैना (मध्य प्रदेश) मध्य प्रदेश में मंगलवार को दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई और इसके चलते ट्रेन एक घंटे तक रुकी रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुरैना की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मुख्य आरक्षक श्याम किशोर ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे मुरैना रेलवे स्टेशन के पास हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘ भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने एक गाय को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। शिकारपुर रेलवे फाटक के पास हुई इस दुर्घटना में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।’’उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना से बड़ा हादसा हो सकता था।उन्होंने कहा, ‘‘ मरम्मत कार्य के लिए मुरैना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को एक घंटे तक रोके जाने के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया। ’’
