Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

दो दिन से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं CSEB कॉलोनी के निवासी

आकाशवाणी.इन

गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की किल्लत भी शुरू हो गई, ये आलम किसी गांव या कस्बे का नही बल्कि शहर में स्थित CSEB पश्चिम कॉलोनी का है, यहां के निवासी दो दिन से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

बताया जा रहा है कि सीएसईबी पश्चिम के आवासीय परिसर कैलाश विहार कॉलोनी के कुछ हिस्से में 9 मार्च शनिवार की दोपहर को वॉल खराब हो गया जिसकी वजह से पानी सप्लाई बंद हो गई, पानी नही मिलने से कॉलोनी निवासी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दूसरे दिन यानी आज रविवार को भी सुबह पानी सप्लाई ठप है. जिसकी वजह से पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने में लोग हलाकन हो रहे हैं.

टैंकर से भी पानी सप्लाई नही

बताया जाता है कि वॉल में खराबी आने से पानी सप्लाई बंद होने की जानकारी सिविल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई, अधिकारियों को समस्या की जानकारी होने पर भी किसी ने टैंकर से पानी सप्लाई कराने की पहल नहीं की. जबकि विभाग के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, रविवार की सुबह 11 बजे सुधार कार्य शुरू हुआ है.

30 साल में पहली बार बदल रहा वॉल, वो भी पुराना है

जानकर बताते हैं कि इस डबल पानी टंकी के निर्माण को 30 वर्षों से भी अधिक का समय बीत चुका है, समय पर रख रखाव मेंटनेस नही होने की वजह से इस तरह की समस्या आई और लोगों को परेशानी हुई, टंकी निमार्ण के बाद पहली बार वॉल बदला जा रहा है वह वॉल भी पुराना है. समाचार लिखे जाने और वायरल करने तक पानी सप्लाई शुरू नही हो पाया था.