Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

मोदी के परिवार’ में शामिल हुए विस अध्यक्ष रमन सिंह, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात…

आकाशवाणी.इन

रायपुर, छत्तीसगढ़ में भी ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ कैंपेन लांच किया गया। इस कैंपेन शुरुआत सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों ने की है। इस दौरान सभी ने X अकॉउंट के बायो पर ‘मैं हूं मोदी का परिवार” लिखा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने अपने एक्स हैंडल में पीएम मोदी के परिवार पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भार​तवासियों को पीएम मोदी का परिवार बताया है।

शेयर किए गए पोस्ट में लिखा कि… सिर्फ़ खून से रिश्ते को ही परिवार मानने वालों ने समाज को कई हिस्सों में बाँटने का काम किया है, लेकिन भारतीयता के रिश्ते को परिवार मानकर जीवन का एक-एक क्षण समर्पित करने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने तो भारत को अपनी माँ और भारतवासियों को ही अपना परिवार माना है।

आज जो लोग मोदी जी के परिवार को लेकर यह सोच रहे हैं कि मोदी अकेले हैं तो वो यह याद रखें कि #MainHoonModiKaParivar और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर भारतवासी मोदी जी का परिवार है।