Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

Raipur Crime :देर रात बदमाश चलते ऑटो से महिला का नकदी और जेवरों से भरा बैग छीनकर हुआ फरार

आकाशवाणी.इन

रायपुर, राजधानी रायपुर में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार देर रात बदमाश चलते ऑटो से महिला का नकदी और जेवरों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में चार लाख रुपये कीमत के जेवर और नगदी रखा हुआ था। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ बिलासपुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी।

सोमवार देर रात वह ट्रेन से बिलासपुर से लौटने के बाद होटल आ रही थी। इसी दौरान आंबेडकर अस्पताल के पास स्थित सिमरन होटल के सामने बदमाशों ने उनका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग के अंदर चार लाख रुपये कीमत के जेवर और नगदी रखा हुआ था। बैग छीनने की वजह से महिला ऑटो से नीचे गिर गई। उन्हें चोंटे आई है। पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।