प्रांत कार्यसमिति, गौ सेवा गतिविधि, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, छत्तीसगढ़ की वर्चुअल (ऑनलाईन) बैठक हुई संपन्न
आकाशवाणी.इन
रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रांतीय बैठक में सभी जिले के विभाग प्रमुख, जिला संयोजक, सह संयोजक, प्रशिक्षण प्रमुखों की वर्चुअल बैठक आज दिनांक 18/02/24 को रात्रि में 8.00 pm से 9 .00 pm के बीच Google Meet के माध्यम से माननीय प्रांत संयोजक सुबोथ राठी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान निम्न अंकित बिन्दुओं पर चर्चा हुई-
1 . प्रत्येक जिला कार्यकारिणी एवम खंड टोली 28 फरवरी तक पूर्ण करने विषयक।
2 . जिस जिस ग्राम से अपने कार्यकारिणी सदस्य है ,उस उस ग्राम में गो सेवा समिति का निर्माण पूर्ण कर मासिक मिलन प्रारंभ करके उनके फोटो, समाचार पत्र की छायाप्रति प्रान्त ग्रुप में पोस्ट करने विषयक।
3 . आगामी 3 मार्च को धमतरी में होने जा रहे गो सेवा संगम में पूरी प्रांत कार्यकारिणी , जिला कार्यकारिणी की उपस्थिति विषयक।
4 . आगामी समय में प्रत्येक जिले में गौ सेवा संगम का आयोजन करने विषयक।
5 . गतिविधि के सभी आयामों के प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण की तिथि शीघ्र निर्धारित करने विषयक।
बैठक में प्रान्त के सह संयोजक गोपाल दुबे , प्रांत प्रशिक्षण प्रमुखअन्ना सफारे एवं सभी जिले के विभाग प्रमुख, संयोजक , सहसंयोजक , प्रशिक्षण प्रमुखों की उपस्थिति रही।
