Saturday, August 2, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इनमुंबई

ठाकरे समूह के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी गई,देखें LIVE VIDEO

आकाशवाणी.इन

मुंबई, दहिसर में ठाकरे समूह के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी गई। उन पर तीन गोलियां चलाई गईं. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस गोलीबारी में अभिषेक घोसालकर की मौत हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि घोसालकर को गोली मारने वाले आरोपी मौरिस भाई ने खुद को भी गोली मार ली। उन्होंने खुद को चार बार गोली मारी. सूत्रों ने जानकारी दी है कि उनकी मौत भी इसी वजह से हुई है. दिलचस्प बात यह है कि आरोपी मौरिस भाई ने सबसे पहले अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर फेसबुक लाइव किया।

अभिषेक घोसालकर अपनी भूमिका प्रस्तुत करते हैं। फिर घोसालकर अपना भाषण खत्म करने के बाद अपनी जगह से उठते हैं और उन पर करीब से गोली चला दी जाती है। अभिषेक घोसालकर अपने चेहरे पर मुस्कान और खुशी के साथ उठते हैं। अपने मोबाइल फोन को देखते समय उन्हें करीब से चार बार गोली मारी गई। उनके पेट में गोली लगी थी. गोली लगते ही वह अपने पेट को छूते हुए कुर्सी पर मोबाइल रखकर भागने की कोशिश करने लगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये परेशान करने वाला वीडियो है. यह वीडियो वायरल हो गया है और हड़कंप मच गया है।