Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

मनहरण अनंत पीएचडी उपाधि से सम्मानित

आकाशवाणी.इन

कटघोरा, शासकीय नवीन महाविद्यालय जटगा में वाणिज्य विभाग में पदस्थ सहायक प्राध्यापक मनहरण अनंत को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा पीएचडी उपाधि से समानित किया गया है। मनहरण अनंत ने ” तेंदूपत्ता संग्राहकों की आर्थिक स्थिति का विश्लेषणात्मक अध्ययन (छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के विशेष संदर्भ में)” विषय पर अपना शोध कार्य पर्यवेक्षक डॉ पूजा पांडेय, विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं वित्तीय अध्ययन विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं सहपर्यवेक्षक डॉ विवेक मधुकर दांडेकर, शासकीय मयूरध्वज महादानी राजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय चाम्पा के निर्देशन में पूर्ण किया है।

मनहरण अनंत को पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर माता-पिता विमला अनंत-सुखीराम अनंत, प्राध्यापक गण डॉ सुधीर शर्मा, डॉ संजय सिंह, डॉ गौरव साहू, डॉ मदन मोहन जोशी, डॉ तरुणधर दीवान, फखरुद्दीन कुरैशी, डॉ शिवदयाल पटेल, नूतन पाल कुर्रे, डॉ प्रिंस मिश्रा, डॉ प्यारेलाल आदिले, फिरत राम बिंझवार, अक्षय कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित महाविद्यालय स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया है।