Sunday, August 3, 2025
Crimeकोरबा न्यूज़

सूने मकान में चोरी के बाद लगा दिया दूसरा ताला, आंगन में मिली चॉबी, टीवी, मोबाईल सहित हजारों का सामान ले भागे

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

जिले में चोरी की अनेक घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन कोहड़िया में हुई चोरी की इस घटना में चोरों ने ताला तोड़ने के बाद ईमानदारी से दूसरा ताला लगा दिया और चाबी समीप ही आंगन में फेंककर भाग निकले। जब चाबी से ताला खोला गया तो ताला खुल गया। घर में एक पालतू बिल्ली थी, लेकिन बिल्ली ने क्या देखा बिल्ली ही जाने.
सीएसईबी अंतर्गत पुरानी बस्ती कोहडिया स्कूल पारा निवासी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह नगर निगम में नौकरी करता है। पुरानी बस्ती के स्कूल पारा कोहडिया में एडवेस्टर सीट वाला मकान है। मकान में ताला लगाकर चाबी अपने पड़ोसी को देकर बिलासपुर चला गया था। घर में बिल्ली को पालकर रखा है। पड़ोसी ताला खोलकर बिल्ली खाना देते थे और खाना देने के बाद ताला बंद कर देते थे। विगत 15 जनवरी की रात्रि 10 बजे पड़ोसी आत्मा दास मकान ताला खोलकर बिल्ली को खाना देने गया था। बिल्ली को खाना देने के बाद मकान का ताला बंद कर दिया था। 16 जनवरी की सुबह 7 बजे पड़ोसी बिल्ली को खाना खिलाने गया था। ताला खोलते समय देखा कि मकान में दूसरा ताला लगा हुआ था, जिसकी चाबी आंगन में पड़ी हुई थी। पड़ोसी ने चाबी उठाकर ताला खोला तो खुल गया। घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। पड़ोसी की सूचना पर महेन्द्र बिलासपुर से वापस लौटा। कमरे में देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त् पड़ा हुआ था। मकान से एक सेमसंग कंपनी का का टी.वी. कीमती 10,000 रूपए, एक ओप्पो कंपनी का स्मार्ट फोन कीमत 10,000 रूपए,एक विवो कंपनी का स्मार्ट फोन कीमत 8000 रूपए, एक ओप्पो कंपनी ।-16 का स्मार्ट फोन कीमत 10,000 रूपए, एक लोहे का हेवल्स कंपनी का आयरन कीमती 300 रूपए तथा 19 पैकेट साबुन कीमत 400 रूपए तथा एक पैकेट निरमा पाउडर कीमती 150 रूपए, हथौडी, पेचकस, प्लायर सहित हजारों के अन्य सामान की चोरी हुई है। अज्ञात चोर ने घर का ताला तोडकर चोरी कर लिया गया और दूसरा ताला घर में लगाकर चाबी आंगन मे फेंक दिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 380, 457 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है.