Sunday, August 3, 2025
Crimeकोरबा न्यूज़

तांबा-पीतल और जेवर की सफाई का दिया झांसा, हजारों का सोना लेकर गायब

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

रेलव स्टेशन क्षेत्र में साहू मोहल्ला निवासी एक महिला ठगी का शिकार हुई है। दो ठगराज उसके घर पावडर लेकर पहुंचे थे। दोनों ने तांबा-पीतल व जेवर की सफाई करने का झांसा दिया। महिला उनके झांसे में आ गई। वह जेवर रखकर कुछ काम से घर के अंदर चली गई। इसी बीच दोनों ठगराज मूर्तियों को छोड़ जेवर लेकर गायब हो गए। इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है.


रेल्वे स्टेशन वारयरलेस आफिस के पीछे साहू मोहल्ला निवासी रविन्द्र राव ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता है। 12 जनवरी की सुबह 9ः30 वह पिताजी का पेशन संबंधी कार्य कराने के लिए पावर हाउस रोड कोरबा स्थित सेन्ट्रल बैक गया हुआ था।घर में पत्नी संगीता जगताप, बुढी मां व छोटे बच्चे मौजूद थे। बड़ा लड़का कालेज गया हुआ था। दोपहर 1ः30 बजे मोबाईल पर पत्नी संगीता ने फोन किया कि घर में दोपहर 12.45 बजे दो अज्ञात व्यक्ति तांबा-पीतल की सफाई करने पावडर लेकर पहुंचे थे। दोनों ने तांबा-पीतल की मूर्ति साफ करने के लिए मांगा। पत्नी ने घर में रखे तांबा की पुरानी गणेशजी की मूर्ति को सफाई करने के लिए दिया था। मां के गले में पहनी पुरानी सोने का चैन वजनी करीबन एक तोला को भी सफाई करवाने के लिए हाथ में रखी थी, जिसे बाद में आंगन की पलंग पर रखकर काम से घर अंदर चली गई। लगभग दोपहर 1ः10 बजे काम निपटाकर पत्नी 5 मिनट बाद घर से बाहर निकली। बाहर पलंग से सोने की चैन गायब थी। सफाई करने वाले दोनो व्यक्ति भी गायब थे। गणेशजी की मूर्ति को छोडकर सोने की पुरानी चैन चोरी कर ले गए। चैन की कीमत लगभग 35,000/- रूपये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 34, 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है.