गौ सेवा गतिविधि की दो दिवसीय प्रांत स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण बैठक रायपुर में हुई संपन्न – लालिमा जायसवाल
आकाशवाणी.इन
कोरबा, छत्तीसगढ़ प्रांत के गौसेवा गतिविधि के कार्यकर्ताओं की बैठक दिनांक 27 व 28 जनवरी को जागृति मंडल, गुरू गोविंद सिंह नगर रायपुर में केंद्रीय अधिकारी के. ई. एन. राघवन जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी। जिसमें मुख्य विषय गौ सेवा गतिविधि के 11 आयामों पर विस्तृत चर्चा रही।
उक्त बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के विभाग प्रमुख,जिला संयोजक, सह संयोजक,प्रशिक्षण प्रमुख व अन्य आयाम प्रमुख की उपस्थिति रही। इसी तारतम्य में कोरबा जिले से विभाग प्रमुख चंद्र प्रकाश अग्रवाल, जिला संयोजक लालिमा जायसवाल, सह संयोजक गोपाल साहु,व अन्य आयामों से सद्स्य राज कुमार राठौर, विजय बघेल,संध्या भारद्वाज,पुरषोत्तम साहु उपस्थित रहे।
