ग्राम पंचायत हरदी बाजार पंचायत भवन में हर्ष उल्लास के साथ फहराया तिरंगा झंडा
आकाशवाणी.इन
कोरबा, हरदीबाजार गणतंत्र दिवस के 75 व वर्षगांठ पर्व पर बी.एन.जी. पब्लिक स्कूल रेकी रोड हरदी बाजार के द्वारा भारत माता की झांकियां के साथ धूमधाम से निकली प्रभात फेरी सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष मनोहर लाल गुरुद्वान के द्वारा ध्वजारोहणकर राष्ट्रगीत के साथ वीर शहीदों को याद करते हुए जयकारा लगाया गया ।
तत्पश्चात स्कूल के बच्चों के साथ कालेज चौक होते हुए बस स्टैंड तक झांकियां के साथ राष्ट्रगीत गाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई इस दौरान संस्था के संचालक रमाकांत गुरुद्वान ,प्राचार्य आशीष राठौर,मनमोहन खांडे ,जितेंद्र श्रीवास,अनिता पाटकर, समसाद बेगम,प्राची गुरुद्वान,शालनी राठौर,सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे ।।
