आकाशवाणी.इनछ.ग.भिलाईराहुल वर्मा SSP ने 7 TI समेत 10 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर January 27, 2024 संतोष दीवान आकाशवाणी.इन भिलाई, दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने 10 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. जिसमें 7 टीआई, 2 उपनिरीक्षक और 1 सहायक उपनिरीक्षक शामिल है. दो टीआई को पुलिस लाइन भेजा गया. यह आदेश 26 जनवरी को जारी हुआ है. संतोष दीवान