Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

अयोध्या में श्रीराम स्थापना पर हरदीबाजार हुआ राममय, जगह- जगह बंटा खीर-पुडी,चना का प्रसाद

आकाशवाणी.इन

कोरबा-हरदीबाजार,  अयोध्या में श्रीराम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जहां पूरा देश राममय है,इसी कड़ी में हरदीबाजार भी भगवा और श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सप्देव मंदिर प्रांगण में श्रीराम भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना कर खीर पुड़ी प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर कांति (पिंटू)राठौर,विनय चंद्राकर चुलेश्वर राठौर, यशवंत राठौर, व्यास राठौर,यदुराज राठौर,किशोर यादव,तरुण डिक्सेना,संजय राठौर, विक्की जायसवाल, पिंटू(भांचा)राठौर, निखिल राठौर, रवि राठौर, पप्पू राठौर, शंकर चंद्राकर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, दीनू जायसवाल, उमेश वस्त्रकार सहित अन्य राम भक्त उपस्थित थे।

इसी कड़ी में बस स्टैंड हरदीबाजार में नरेश राठौर, कान्हा गुप्ता, द्वारिका (मोना)राठौर,दीपक गुप्ता, नितेश राठौर,आयुष जायसवाल,अशोक सोनी,राजा जायसवाल, मितेश पटेल, बाबूराम राठौर, जगदीश अग्रवाल,विनोद उपाध्याय, राजाराम राठौर के द्वारा चना प्रसाद का वितरण किया गया जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया । आयोजन में बड़ी संख्या में अन्य श्रीराम भक्तों का विशेष सहयोग रहा ।