Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

कोरबा ब्रेकिंग : भू- विस्थापितों ने कुसमुंडा GM कार्यालय में जमाया कब्जा, किया दोपहर का भोजन

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  आज सुबह से ही 2 घंटे खदान बंद के बाद भू विस्थापितों ने कुसमुंडा जीएम कार्यालय में कब्जा जमाया है

प्रत्येक खातेदार को रोजगार मिलने तक कुसमुंडा जीएम कार्यालय में भू विस्थापितों का कब्जा आंदोलन रहेगा जारी: प्रशांत ।

जीएम कार्यालय के अंदर खाना खाते भू विस्थापित आर पार की लड़ाई करने को तैयारी में है।