Sunday, August 3, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इन

बड़ी खबर : मिलिंद देवड़ा शिवसेना शिंदे गुट में शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका

आकाशवाणी.इन

मिलिंद देवड़ा कांग्रेस छोड़कर शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए. रविवार की सुबह कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वह सीएम एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. उसके बाद वह औपचारिक रूप से शिवसेना शिंदे गुट की सदस्यता ग्रहण की.

मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के साथ ही देवड़ा परिवार का कांग्रेस पर 56 साल का रिश्ता खत्म हो गया था. मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा कांग्रेस के बड़े नेता थे. अपने पिता का अनुसरण करते हुए मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस में अपना करियर शुरू किया था, लेकिन आज यह नाता तोड़ दिया था.

एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर मिलिंद देवड़ा शिवसेना में आ रहे हैं तो उनका स्वागत है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि लेकिन अगर वे शिवसेना में आ रहे हैं तो उनका स्वागत है.