Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़धर्मराहुल वर्मा

प्रभु श्री राम के घर अयोध्या जाने का न्योता देने निकले भक्त हनुमान संग विकास महतो…

आकाशवाणी.इन

22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश विदेश में भारी उत्साह का भक्तिमय माहौल है.

छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला भी राम मय में लीन है. यहां प्रभु श्री राम के निवास अयोध्या के भव्य मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए राम भक्त हनुमान का वेश धारण किए व्यक्ति के साथ BJP नेता विकास महतो लोगों को घर घर जाकर पूजित अक्षत के साथ पान सुपारी और नारियल देकर न्योता दे रहे हैं. उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम निकल पड़ा है. विकास महतो ने कहा कि 22 जनवरी 2024 का ये शुभ दिन इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. इस दिन हम सबके पालनहार प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या के भव्य मंदिर में किया जा रहा है. इस दिन पूरा देश दिवाली मनाएगा. पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को दीपोत्सव एवं महाआरती में शामिल होने की अपील की जा रही है.

शहर, गांव, गली, मोहल्ले में भजन कीर्तन करते हुए पूरी टीम न्योता के साथ घर पर लगाने के लिए ध्वज का वितरण भी कर रहे हैं. टीम के साथ हनुमान जी का रूप धारण कर सभी को राम भक्ति का संदेश दे रहे हैं. 

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राणा व सदस्य भी शामिल रहे.