मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ अपाक्स संगठन के वार्षिक कैलेंडर 2023 का किया विमोचन
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक अपाक्स अधिकारी-कर्मचारी संगठन के वार्षिक कैलेंडर 2023 का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विमोचन ने किया.
इस अवसर पर श्री बघेल ने उपस्थित सभी को नववर्ष की बधाई शुभकामनाएं दीं. श्री बघेल ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें. निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हों. कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र देवांगन एवं संरक्षक कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री को कैलेंडर भेंट कर उनका आभार जताया.
इस दौरान उपप्रांत अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री मुकेश पुरी गोस्वामी, डॉ जी के देशमुख, कोषाध्यक्ष नागेश कुमार गौराहा, लोमेश्वर सिन्हा, कोरबा जिला अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास, रायगढ़ जिला अध्यक्ष राम कुमार चौहान, जांजगीर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, आदि सभी जिलो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे.
